लखनऊ, जुलाई 27 -- लोग बताते हैं कि आजादी के पहले अंग्रेजों ने चिरैयाबाग को बसाया था। शहर का विस्तार हुआ तो चिरैयाबाग की जमीन आवास विकास ने अधिग्रहीत कर ली और बसा दी वृंदावन कॉलोनी। शहीद पथ से सटे वृंदावन कालोनी सेक्टर सात में ए, बी, सी और डी ब्लॉक है। करीब एक हजार घरों में पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं। हर ब्लॉक में सीवर चोक होने से जलभराव की सबसे बड़ी समस्या है। इसके चलते पूरे इलाके में घरों से निकला पानी रास्ते में बह रहा है। ढाई दशक पहले बनाई गई सड़कें टूट गई है। कई जगह नाली के सिर्फ अवशेष बचे हैं, जहां नाली बची है वहां कचरे से पटी है। यह इलाका वर्ष 2010 में नगर निगम में इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड में शामिल किया गया। तब से कई बार पार्षद से लेकर महापौर तक शिकायत करने के बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है। वृंदावन कॉलोनी स...