लखनऊ, सितम्बर 12 -- अयोध्या रोड किनारे चिनहट बाजार में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जिससे ग्राहक और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की मुख्य सड़क और गलियों में लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं या लगाई ही नहीं गई हैं, जिसके कारण यहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। एल्डिको चिनहट गोमतीनगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि बाजार में ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब है। वहीं कई पोल पर स्ट्रीट लाइट लगी नहीं है। इससे न केवल वाहनों के चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि पैदल चलने वाले लोग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर आपराधिक घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को, रात में अकेले आने से डर लगने लगा है। स्थानीय दुकानदार अम...