लखनऊ, सितम्बर 10 -- सीतापुर रोड नवीन गल्ला मण्डी के पीछे अयोध्या प्रसाद-द्वितीय वार्ड स्थित पुरनिया बंधा रोड केएमसी अस्पताल के सामने गली में दो वर्ष से सीवर चोक की समस्या है। स्थानीय लोगों ने करीब 25 दिन पहले सीवर ओवर फ्लो की नगर निगम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी। कर्मचारी आए दो चैम्बर की सड़क खोदकर चले गए, लेकिन सीवर चोक की समस्या दुरुस्त नहीं की। घरों के सामने खुद पड़े गढ्ढे में सीवर उफनाया गया है। बारिश होने पर यह गंदा पानी पूरी सड़क पर फैल रहा है। लाइन ओवर फ्लो होने से सीवर का गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। परेशान स्थानीय लोग नगर निगम, जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद और विधायक से सिफारिश लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हो रही है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। अयोध्या प्रसाद-द्वितीय वार्ड स्थित इस मोहल्ले के 2...