लखनऊ, मई 31 -- गोमतीनगर खरगापुर क्रॉसिंग संकट मोचन द्वार होते हुए करीब 1.5 किलोमीटर दाहिने चलने पर संस्कार लॉन के ठीक सामने गीतापुरी कॉलोनी है। पहले यह ग्राम पंचायत थी। लखनऊ नगर निगम का एरिया बढ़ा तो 88 गांव में खरगापुर भी शामिल हो गया, पर हालात अभी भी गांव से बदतर है। गीतापुरी कॉलोनी की नाले-नालियां चोक हैं और सीवर ओवरफ्लो होने से सड़क पर गंदा पानी बहता है। कई जगह पर नालियां बनी तक नहीं है। सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। कच्ची सड़के और जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से करीब 25 हजार आबादी को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। परेशान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद, विधायक से लेकर नगर निगम तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। लोगों की समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत यहां के ल...