लखनऊ, अप्रैल 19 -- नगर निगम जोन तीन के फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के अंतर्गत गणेश विहार कॉलोनी है। करीब 50 हजार आबादी वाली कॉलोनी में न सड़क है और न नाली। कॉलोनी के 32 ब्लॉक में से 28 में कच्चा रास्ता है, जो पैदल चलने लायक भी नहीं है। ऊबड़-खाबड़ रास्तों के कारण एम्बुलेंस और स्कूली वैन तक नहीं आतीं। इससे मरीजों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत होती है। कई बार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पटल चुके हैं। इससे चालक और सवारियां चोटिल हो चुकी हैं। वहीं बारिश के दौरान जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो जाते हैं। मुख्य मार्ग पर सिर्फ 300 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी हैं। बाकी रास्ता किसी गांव की पगडंडी से कम नहीं है। नगर निगम की बेरुखी से परेशान लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद, विधायक से लेकर महापौर तक शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हाउस टैक्स जमा करते, पर कॉलोन...