लखनऊ, जून 14 -- गोमतीनगर खरगापुर क्रॉसिंग से करीब एक किलोमीटर आगे चलने पर संकट मोचन द्वार से बाएं मुड़ने पर कौशलपुरी कॉलोनी है। मुख्य सड़क को छोड़ दें तो अंदर की गलियां खस्ताहाल हैं। नालों में कूड़े का ढेर है और नालियां बनी तक नहीं है। सीवर के चैम्बर बजाबजा रहे हैं। कई जगह पर ओवरफ्लो होकर सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन बाधित होता है। पैदल चलने वालों को दूसरे रास्ते से आना जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने नाली चोक होने की शिकायत नगर निगम से लेकर क्षेत्रीय पार्षद से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। करीब 50 हजार आबादी वाले मोहल्ले की समस्याओं को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत यहां के लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। खरगापुर पुलिस चौकी से शारदा टिम्बर तिराहे होकर कौश...