लखनऊ, जून 26 -- कानपुर रोड स्थित किसान पथ किनारे सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र बाहर से देखने पर बहुत खूबसूरत है, लेकिन जैसे-जैसे औद्योगिक क्षेत्र के भीतर जाएंगे। खस्ताहाल सड़क, नाले-नालियां चोक, कूड़े का ढेर, बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट गायब। यानी चारों तरफ बदहाल सूरत नजर आती है। जबकि यहां 70 ईकाईयां है। जहां रोजाना 02 हजार से अधिक परिवारों की अजीविका चलती है। समस्याओं से निजात के लिए उद्यमी पिछले पांच साल से जिला उद्योग बंधु की बैठक में गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हर बैठक में आश्वासन। इसके बाद पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम, जल संस्थान और यूपीसीडा टीम का संयुक्त सर्वे। लेकिन न सर्वे को मंजूरी मिलती है और न बजट आवंटित होता है। नतीजतन उद्यमियों को खस्ताहाल सड़कों से गुजरना पड़ता है। लखनऊ का करीब 45 साल पुराना सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में ज...