लखनऊ, जुलाई 20 -- कहने को वीआईपी रोड है। कुछ दूरी पर सीएम आवास भी है। उससे सटा हुआ अर्जुनगंज का महिपाल खेड़ा इलाका है। यह इलाका सुलतानपुर रोड से चंद कदम दूरी पर वर्ष 2007 बसाया गया। तब से यहां पर सीवर लाइन और नालियां ही नहीं बनीं। इस क्षेत्र को वर्ष 2021 में नगर निगम जोन चार में शामिल किया गया। बावजूद मूलभूत सुविधाएं विकसित नहीं होने से यहां के हजारों लोग जलभराव की बड़ी समस्या बीते तीन वर्षो से जूझ रहे है। घरों से निकलने वाला पानी कच्ची सड़कों पर बह रहा है। जहां हर रास्ते पर जलभराव का ठहराव होने से काई जम गई है। कीचड़ और गंदगी के बीच पूरे इलाके में बदबू फैल रहा है। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। जलभराव का पानी चार एकड़ खाली प्लाट में एकत्र हो रहा है। बारिश में कच्ची रोड डूब जाती है। यहां पर जलनिकासी की कोई स्थाई व्यवस्था ही नहीं ...