लखनऊ, सितम्बर 28 -- राजधानी का कृष्णा नगर क्षेत्र इन दिनों गंदगी, कूड़े के ढेर और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था से जूझ रहा है। यहां के चित्रगुप्त नगर वार्ड के विजय नगर, सिंधु नगर, गोपाल पार्क और कृष्णा नगर मार्केट जैसे घनी आबादी वाले इलाके लगातार उपेक्षा का शिकार बने हुए हैं। यहां सड़कों और गलियों में कूड़े के ढेर, टूटी-फूटी सड़कें, जाम नाले और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स आम समस्या बन चुकी हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि स्थानीय लोगों में नगर निगम की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। रविवार को 'हिंदुस्तान की बोले लखनऊ टीम जब मौके पर पहुंची तो इलाकों की तस्वीरें देखकर साफ हुआ कि यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह कूड़े के अंबार और बदहाल पार्कों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय निवासियों की शिकाय...