लखनऊ, फरवरी 23 -- हरदोई रोड किनारे कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड में आदर्श नगर है, लेकिन यहां करीब 1.5 किलोमीटर कच्चा रास्ता है, जो पूरी तरह से ऊबड़-खाबड़ है। इधर से कार-बाइक छोड़िए, पैदल चलना मुश्किल है। सड़क न होने से एम्बुलेंस और स्कूली वैन नहीं आ पाती है। इससे मरीजों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत होती है। वहीं, कई बार ई-रिक्शा तक पटल चुके हैं। इससे चालक और सवारियां चोटिल हो चुकी है। वहीं बारिश के दौरान जलनिकासी न होने पर पूरा मोहल्ला टापू बन जाता है। इससे 25 हजार आबादी को घर से निकलना मुश्किल होता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए पार्षद से कई बार कहा गया, क्षेत्रीय विधायक और नगर निगम अधिकारियों से भी मिले, लेकिन सिवाएं आश्वासन के कुछ नहीं मिला। बरौरा हुसैनबाड़ी आदर्श नगर के बरदानी मंदिर से न्यू हैदरगंज ...