लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ। पार्क रोड पर हर साल बारिश के दिनों में भीषण जलभराव हो जाता है। यह क्षेत्र कालिदास मार्ग से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। पार्क रोड पर ही विधायक निवास है और सामने ही सिविल अस्पताल है, लेकिन बारिश के दौरान इस वीआईपी क्षेत्र की दशा किसी पुरानी कॉलोनी से भी बदतर हो जाती है। यहां कई घंटों तक पानी भरा रहता है। स्थिति यह हो जाती है कि बारिश के दौरान आने-जाने वाले विधायकों को गाड़ियों से उतारकर उनके अर्दली और समर्थक गोद में उठाकर अंदर ले जाते हैं। ऐसा नजारा एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखा गया है। कई वर्षों से यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। आसपास की लगभग एक लाख की आबादी और आने-जाने वाले आमजन इस समस्या से प्रभावित होते हैं। पार्क रोड पर लोगों के घरों में भले ही पानी न घुसे, लेकिन सड़कें लबालब भर जाती हैं। विधायकों के सरकार...