लखनऊ, जुलाई 7 -- राजाजीपुरम जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग से बाएं रिंग रोड की तरफ करीब 500 मीटर आगे चलने पर मर्दनखेड़ा देवपुर है। मोहल्ले में प्रवेश करते ही गली निर्माण का काम सवा महीने से ठप है। इससे करीब 100 मीटर रास्ता उबड़-खाबड़ है। इससे पैदल चलना मुश्किल है। वहीं नालियों में सिल्ट भरा है, जिससे जलनिकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे लगभग 2500 आबादी की जिंदगी नरक हो गई है। परेशान लोगों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद से लेकर विधायक तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों की समस्याओं को लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने 'बोले लखनऊ के तहत संवाद किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि खाली प्लॉटों पर कूड़े का ढेर इक्ट्ठा हो रहा है। मोहल्ले में सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। संकरी गलियों के टूटे रास्तों पर चलना मुश्किल...