लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ। शहर के कई इलाकों में बंदरों का आतंक है। बंदरों के झुंड निकलते हैं तो मोहल्लों में सन्नाटा पसर जाता है। लोग घरों के दरवाजे बंद कर लेते हैं। छतों पर धूप सेंक रहीं महिलाएं, बच्चे नीचे भाग आते हैं। सोमवार को डालीगंज क्षेत्र के बाबूगंज छोटा चांदगंज में बंदरों के झुंड़ ने लांड्री संचालक सुशील कनौजिया (37) की जान ले ली। उनके एक साल के बेटे, पांच साल की बेटी, वृद्ध मां और पत्नी रीना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में अब एक भी सदस्य कमाने वाला नहीं बचा। इस इलाके के लोग सहमे हुए हैं। कई परिवारों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। छतों और बालकनी पर जाना छोड़ दिया है। जाल लगाकर छत और बालकनी बंद करा दी है। बाबूगंज ही नहीं चिनहट, आशियाना, तेलीबाग में बंदरों का आतंक है। छह माह में इन इलाकों में 100 से अधिक लोगों पर बंदर हमले ...