लखनऊ, जून 10 -- शहर के सबसे प्रमुख हजरतगंज के नरही के कई मोहल्ले में दूषित जलापूर्ति हो रही है। करीब 10 हजार से अधिक आबादी भीषण गर्मी में पानी के लिए बेहाल है। लोग साफ पानी को तरस रहे हैं। इलाके में सबसे अधिक घरेलू महिलाएं आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि नहाने से लेकर पीने पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। जलकल के अधिकारियों को स्थानीय लोग लगातार कॉल, वॉट्सअप पर दूषित जलापूर्ति की फोटो भेजकर समस्या से रूबरू करवा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक सप्ताह से लोग आ रहे गंदे पानी से आजिज आकर प्रदर्शन करने के मूड में हैं। नरही के सेठ रामजस रोड, काली निवास, डॉक्टर तुफैल अहमद मार्ग, राधा कृष्ण मंदिर, पारसी अंजुमन, राम शंकर बाजपेई लेन, 54 नम्बर कोठी, बाल्दा कॉलोनी, तकिया मस्जिद नरही, हरनाम सिंह लेन और उसके आसपास लगातार गंदे पानी की आपूर्ति हो...