लखनऊ, अगस्त 4 -- जानकीपुरम विस्तार में कुर्सी रोड से सीतापुर रोड को जोड़ने वाली 10 फुट नहर रोड का करीब चार किमी. का हिस्सा जर्जर हो गया है। बारिश का पानी भरने से जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं। गिट्टी और बजरी उखड़ रही है। सड़क के दोनों ओर कच्चे हिस्से में वाहनों के आवागमन से कीचड़ हो गया है। इस रोड पर एक साथ दो वाहन नहीं निकल पाते हैं। एक ओर से चार पहिया वाहन आने पर सामने वाले को नीचे कच्चे रास्ते पर उतरना पड़ता है। संकरी सड़क वजह से क्षेत्रीय लोग और राहगीर जाम से जूझ रहे हैं। बच्चों,नौकरी पेशा, व्यापारी व अन्य लोगों को इतनी दूरी तय करने में काफी समय लग जाता है। स्थानीय व्यापारियों का काम धंधा भी प्रभावित हो रहा है। इस सड़क के आसपास छोटी और बड़ी करीब 100 सोसायटी हैं। यह 10 फुट सकड़ करीब डेढ़ वर्ष पहले बनी थी। इससे रोजाना 50 हजार से अधिक लोग आते ...