लखनऊ, फरवरी 23 -- कानपुर रोड स्थित कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से करीब दो किलोमीटर अंदर इंद्रलोक कॉलोनी से केसरीखेड़ा के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी भूमि अधिग्रहण न होने से फंस गया है। इससे रेलवे क्रॉसिंग से सटी महाराजापुरम, पंडितखेड़ा, गंगाखेड़ा सहित आसपास की लगभग पांच लाख आबादी भीषण ट्रैफिक जाम से जूझती है। पीक आवर्स में स्कूली बच्चें, नौकरीपेशा जाने वालों को काफी दिक्कत होती है। इससे परेशान लोगों ने सेतु निगम से निर्माणकार्य जल्द पूरा करने की मांग की। साथ ही रेलवे क्रॉसिंग से सटी कॉलोनीवासियों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे अंडरपास निर्माण और पंडितखेड़ा की तरफ क्लोवर लीफ निर्माण की मांग की। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक से लेकर सांसद तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिवाएं आश्वासन के कुछ नहीं मिला। लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन पर कृष्णानगर-केसर...