लखनऊ, अगस्त 25 -- गोमतीनगर शहीद पथ किनारे राज्य उपभोक्ता आयोग के ठीक पीछे विक्रांतखंड-एक पॉश कॉलोनी है, लेकिन कॉलोनी में सड़कें उखड़ी हुई हैं और पार्क उजड़े हुए हैं। नालियां क्षतिग्रस्त है और साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। खाली पड़े कुछ प्लॉट कूड़ाघर में तब्दील हो गये हैं, तो कुछ झुग्गी-झोपड़ियों की चपेट में हैं। झोपड़ियों में रहने वाले लोग खाली प्लॉटों में ही खुले में शौच करते हैं। साथ ही यहां बिजली चोरी भी जारी है। निर्माणाधीन एमजे ग्रेंड होटल के पीछे नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है। रात के अंधेरे में यहां शराबियों का अड्डा लगता है। इससे कॉलोनीवासियों को काफी दिक्कत होती है। पीड़ित आवंटियों ने नगर निगम, एलडीए, लेसा से लेकर पुलिस विभाग तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वहीं जनप्रतिधि पार्षद, महापौर, विधायक और सांसद भी सिवाएं आश्...