लखनऊ, अगस्त 11 -- मल्हौर ओवरब्रिज से एमिटी यूनिवर्सिटी की तरफ आने पर गेट नंबर-तीन के ठीक सामने ईशानिका स्टेट कॉलोनी है। कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर ही सड़क खस्ताहाल है। नाले-नालियां न होने से गंदा पानी रोड पर इक्ट्ठा है। इससे बाइक व कार सवार छोड़िएं, पैदल निकलना भी मुश्किल है। कॉलोनी के भीतर जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, समस्याओं का दायरा बढ़ता जाएगा। खाली प्लॉटों पर कूड़े का ढेर हैं। नगर निगम कर्मचारी कभी झाड़ू लगाने तक नहीं आते। आवारा मवेशियों का झुंड टहलता रहता है। इससे महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यह हाल तब है, जबकि कॉलोनी वर्ष 2020 में नगर निगम सीमा में शामिल हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद, विधायक, महापौर और नगर आयुक्त तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सुविधाएं न होने से यहां करीब 2000 की आ...