लखनऊ, जुलाई 21 -- निलमथा रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी सेक्टर छह स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में जल निकासी चौपट है। सीवर लाइन है नहीं, नालियां टूटी हुई हैं, नतीजतन घरों का पानी सड़क पर बहता है। बरसात के दिनों में कॉलोनी चारो तरफ से पानी से घिर जाती है। जलभराव की वजह से पूरे क्षेत्र की सड़कें टूट गई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में घरों का पानी और बारिश का पानी भरा रहता है, जिससे लोगों का पैदल चलना दूभर है। बच्चें और बुजुर्ग तो आए दिन गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। जलनिकासी नहीं होने से घरों का पानी खॉली प्लाटों में जा रहा है। जहां बड़ी-बड़ी झाड़ियों के बीच जलीय जीव घरों में घुस रहे है। कूड़े के बीच गंदगी और गंदे पानी में मच्छरों ने लॉर्वा बना लिया है। इससे गोकुलधाम कालोनी का जीवर बीते आठ साल से नर्क बना हुआ है। वैसे तो लिखा पढ...