लखनऊ, जून 10 -- भवानीगंज, हैदरगंज, असरफाबाद, लोध पुरवा, मेहंदीगंज, खाला बाजार और आसपास की छह हजार की अबादी पानी की भारी किल्लत का सामना कर रही है। वजह साफ है। क्षेत्र का मुख्य नलकूप बंद है। बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। लेकिन जलकल के महाप्रबंधक लगातार झूठ बोलकर इसे चालू बता रहे हैं। संकट के इस दौर में जहां आमजन बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है, वहीं जिम्मेदार अफसर आंख मूंदकर बैठे हैं। रविवार को हिंदुस्तान से बातचीत में जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने दावा किया था कि भवानीगंज का नलकूप पूरी तरह चालू है और उसका बिजली कनेक्शन भी सक्रिय है। लेकिन सोमवार को जब हिन्दुस्तान ने पड़ताल किया तो सच्चाई सामने आ गयी। नलकूप पर तैनात पंप ऑपरेटर राजकुमार कश्यप ने खुद बताया कि बिजली का कनेक्शन लगभग छह महीने से कटा हुआ है, और यही कारण है कि नलकूप काम नहीं कर रहा।...