लखनऊ, जून 10 -- गीतापल्ली वार्ड के आजाद नगर की करीब 5000 की आबादी गंदे और बदबूदार पानी की समस्या से त्रस्त है। मोहल्ले की कई गलियों में सप्लाई के नाम पर या तो बूंद-बूंद पानी आ रहा है, या फिर ऐसा गंदा व झागदार पानी जिसमें बदबू से नाक बंद करनी पड़े। पानी की आपूर्ति इतनी बदतर हो चुकी है कि रात भर जाग कर सबमर्सिबल से पानी भरने का इंतज़ार करना पड़ता है। शिकायत के बावजूद जलकल और नगर निगम के अफसर आँखें मूंदे हैं। गोपालपुरी की गलियों में बदबूदार पानी, सबमर्सिबल ही सहारा गोपालपुरी स्थित शिव मंदिर से पहले की गलियों में पानी इतना गंदा आ रहा है कि कपड़े धोने लायक भी नहीं है, पीना तो दूर की बात है। लोगों को दूर-दूर से सबमर्सिबल से पानी लाना पड़ रहा है। इसमें भी पानी लाने के लिए इंतज़ार करना पड़ता है, और कई बार लोग खाली लौट जाते हैं। गली में पानी की मा...