लखनऊ, फरवरी 23 -- कृष्णानगर कोतवाली से करीब तीन और विजय नगर चौकी से एक किमी दूर रेलवे लाइन किनारे बसी पंडित खेड़ा गोल्डन सिटी कॉलोनी में बदमाशों ने डेढ़ माह में नौ घरों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और जेवर पार किए। चोर-बदमाशों के आतंक के कारण कालोनी में रहने वाले 200 से अधिक परिवार दहशत में हैं। इस वजह से चार परिवार तो अपने मकानों में ताला जड़कर छोड़कर चले गए। कुछ शहर के बीच में आकर किराए पर रहने लगे हैं तो कई लोग अपने मकान बेचने को ग्राहक खोज रहे हैं। कई मामलों में तो शिकायत के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। हिन्दुस्तान टीम कालोनी में पहुंची तो बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष घेरकर खड़े हुए। उनके चेहरे पर खौफ और पुलिस-प्रशासन, नगर निगम के लिए आक्रोश साफ दिख रहा था। भीड़ से निकलकर रमा त्रिपाठी बोली कि पूरी कालोनी में 200 से अधिक ...