लखनऊ, अप्रैल 4 -- फैजुल्लागंज बंधा रोड से उतरकर जैसे ही परागी मंदिर, जगलाल पेट्रोल पम्प के आगे चलेंगे। बाएं तरफ करीब 30 साल पुरानी अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी है। कॉलोनी में ज्यादातर लोग हाउस और वाटर टैक्स जमा करते हैं, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण हालत बद से बद्तर है। कॉलोनी में कच्चे रास्ते हैं। सीवर लाइन न होने घरों का गंदा पानी इधर-उधर बहता है। सड़क और नाली निर्माण न होने से बारिश छोड़िए, सामान्य दिनों में भी पूरे इलाके में जलभराव रहता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां समस्याओं का इतना बड़ा मकड़जाल बना हुआ है कि करीब 25 हजार लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने विधायक, पार्षद और नगर निगम अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कॉलोनी वासियों के मुताबिक दिन में तो लोग जैसे-तैसे बचकर निक...