लखनऊ, दिसम्बर 13 -- फैजुल्लागंज स्थित हरिओम नगर में एक हजार से अधिक घरों में करीब पांच हजार लोग रह रहे हैं। लोगों को यहां रहते हुए करीब 30 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक यहां पर सड़क, सीवर व जल निकासी की सुविधा नहीं हुई है। कालोनी में एक व दो रास्ते छोड़कर सभी कच्चे हैं। घरों का पानी इन रास्तों पर भरने से कीचड़ हो गया है। रास्तों में जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं। कच्चे रास्तों पर पानी और कीचड़ की वजह से रिश्तेदार व परिचितों ने लोगों के घर आना बंद कर दिया है। बाइक व कार छोड़िये पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बच्चे अकेले व साइकिल से स्कूल नहीं जा पाते हैं। लोग डर की वजह से बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं भेजते हैं। बारिश में पूरी कॉलोनी टापू बन जाती हैं। रास्तों पर कमर तक पानी भर जाता है। घरों के पास पानी के जमाव से जलकुम्भी उग आयी है। बारिश का पानी...