लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ के अयोध्या रोड से सटा तिवारीगंज इलाका इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बना हुआ है। क्षेत्र की लगभग 8000 की आबादी मानसून से पहले ही जलभराव की समस्या से जूझ रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह हालात उस समय हैं जब अभी बारिश की शुरुआत भी नहीं हुई है। ऐसे में मानसून में यहां के हालात कितने भयावह होंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ---- बिना बारिश ही जलभराव, गलियों में भरा है गंदा पानी तिवारीगंज की हालत यह है कि बिना बरसात के ही सड़कें लबालब भरी हुई हैं। हिंदुस्तान टीम ने जब इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र का दौरा किया तो मुख्य सड़क से महज 20 मीटर भीतर ही पानी से भरी सड़कें मिलीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों की वर्षों से सफाई नहीं हुई है। नाल...