रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- ऊधमसिंह नगर जिले के कई युवा स्वरोजगार की इच्छा तो रखते हैं, लेकिन अवसर तक पहुंच नहीं बना पा रहे। जिला उद्योग केंद्र की ओर से वर्ष 2025-26 में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय और 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए। इनमें कुल 460 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 95 युवाओं ने प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार अपनाया। सीमित सीटें, समय पर सूचना का अभाव और आवेदन प्रक्रिया की जटिलता के कारण कई अभ्यर्थी इससे जुड़ नहीं सके। युवाओं का कहना है कि योजनाओं की जानकारी अक्सर देर से मिलती है, जिससे आवेदन का मौका हाथ से निकल जाता है। ग्रामीण प्रतिभागियों ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचना भी कठिन होता है। अधिकांश कार्यक्रम मुख्यालय या नजदीकी कस्बों तक ही सीमित रहते हैं। युवाओं की मांग है कि प्रशिक्षण का प्रचार हर गा...