रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण और राजस्व संग्रह के उद्देश्य से शनिवार को सर्किल जीआईएस में विद्युत सेवा शिविर आयोजित हुआ। इसमें विभागीय अधिकारियों ने अधिकांश उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान किया। जिनकी समस्याएं निस्तारित नहीं हुईं, वे मायूस होकर लौटे। शिविर में मुख्य रूप से स्मार्ट मीटर से जुड़े मुद्दे सामने आए। कई उपभोक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल बढ़ गया है और खपत की तुलना में राशि अधिक आ रही है। इससे घरेलू बजट प्रभावित हो रहा है। कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से बिजली का बिल नहीं आ रहा है। ऐसे में एकमुश्त राशि जमा करने में कठिनाई होती है। शिविर में सबसे ज्यादा समस्याएं स्मार्ट मीटर को लेकर रहीं। उपभोक्ताओं का कहना था कि स्मार्ट...