रुद्रपुर, मई 27 -- दरिया नगर में स्थित सुपर मार्केट में दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर फैला रखा है। साथ ही, उनके दोपहिया वाहन भी आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। इसके अलावा पुलिस चालान आदि के भय से अक्सर दोपहिया वाहन सवार भी इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं, लेकिन उनकी रफ्तार भी बहुत ज्यादा होती है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें होती हैं। लोगों की मांग है कि सुपर मार्केट में दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने के साथ दोनों प्रवेश द्वारों पर डिवाइडर लगाए जाएं, जिससे दोपहिया वाहन सवारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लग सके। इसके अलावा यहां की मुख्य सड़क पर भी बाहर के लोग आकर अपनी चार पहिया गाड़ियां खड़ी कर जाते हैं। इससे यहां अक्सर जाम लगा रहता है। दरिया नगर के लोग लावारिस कुत्तों के आतंक से भी परेशान हैं। यहां एक पार्क है, लेकिन रखरखाव नहीं होन...