रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- आदर्श कॉलोनी वार्ड-30 में सरकारी सस्ता गल्ला लेने पहुंच रहे लाभार्थी लगातार अव्यवस्था का सामना कर रहे हैं। यहां कि समस्या सिस्टम की धीमी गति और बार-बार साइट बंद होने की है। इससे राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। पहले जहां आधे घंटे में प्रक्रिया पूरी हो जाती थी, अब एक से अधिक घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार सुबह आठ बजे लाइन में लगने के बाद भी दोपहर तक नंबर नहीं आता। दूसरी प्रमुख समस्या नमक को लेकर है। लोगों का कहना है कि नमक का पैकेच 8 रुपये का है। खुले पैसे न होने पर 10 रुपये लिए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि नमक की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। शिकायत यह भी है कि अगर कोई नमक लेने से मना करता है तो दो से तीन किलो राशन कम कर दिया जाता है। आदर्श कॉलोनी वार्ड-30 स्थित राशन की दुकान के उपभोक्...