रुद्रपुर, जुलाई 25 -- ट्रांजिट कैंप, वार्ड-3 स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क वर्तमान में बदहाल है। एक समय खिलाड़ियों के अभ्यास और प्रतियोगिताओं का केंद्र रहा यह पार्क अब अवैध कब्जे, गंदगी और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। लोगों का आरोप है कि पार्क के चारों ओर खेत हैं और खेत वालों ने धीरे-धीरे पार्क पर कब्जा कर इसे छोटा कर दिया है। मैदान के भीतर लोगों ने अस्थाई निर्माण तक कर लिए हैं। पार्क का गेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। पार्क में बनी पुलिया भी टूट चुकी है। लोगों की मांग है कि पार्क की चहारदीवारी बनवाई जाए। कभी यह मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित होने वाला था। इसके लिए करीब साढ़े चार करोड़ की योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन आज तक यहां एक ईंट तक नहीं लग पाई है। लाल बहादुर शास्त्री पार्क में सबसे बड़ी समस्या नाले के गंदे पानी की है, जोकि पार्क...