रुद्रपुर, जुलाई 3 -- मंडी से छोटे बाजारों तक पहुंचने पर सब्जियों और फलों के दाम कई गुना बढ़ रहे हैं। मंडी में जो गोभी 60 रुपये किलो मिल रही है, वह बाजार में 100 और ठेले पर 120 रुपये किलो तक बिक रही है। आलू, मिर्ची, अदरक, टमाटर, खीरा, भिंडी, लोकी, प्याज जैसी रोजमर्रा की सब्जियां भी बाजार में काफी महंगी मिल रही हैं। फलों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। आम, केला, अनार, सेब, नारियल, ड्रैगन फ्रूट जैसे फल मंडी की तुलना में बाजारों में दोगुने से ज्यादा दाम पर बेचे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाजार में विक्रेता और ठेले वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं, मनमानी महंगाई लोगों पर थोप रहे हैं। किसानों से खरीदी गई सब्जियां और फल अधिकतम 15 से 20 प्रतिशत बढ़ाकर ही बेचे जाने चाहिए। बढ़ती महंगाई से गरीब परिवारों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। प्रशासन भी मामले में ...