रुद्रपुर, अगस्त 4 -- गौरी विहार कॉलोनी वार्ड-1 फुलसुंगा के लोगों को अब तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। कॉलोनी में कई दिव्यांगों के कार्ड नहीं बने हैं और न ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। लोगों का कहना है कि दिव्यांगों को सरकारी मदद मिलनी चाहिए। कॉलोनी में सड़कें कभी बनी ही नहीं और लोगों ने खुद नालियां बनवाईं। सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ठप है। न कोई सफाई कर्मचारी आता है और न ही मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग की जाती है। स्ट्रीट लाइटों में से अधिकतर खराब पड़ी है। इससे रात में अंधेरा रहता है। पार्क और मंदिर जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं। आंगनबाड़ी केंद्र भी ठीक से संचालित नहीं हैं। कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बन सके हैं। जिनके पास पीला कार्ड है, उन्हें सिर्फ 7 किलो राशन मिलता है, जो पर्याप्त नहीं है। गौरी विहार कॉलोनी में ...