रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- संजय नगर खेड़ा में बिजली व्यवस्था से जुड़ी सुरक्षा तैयारियों की अनदेखी लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। क्षेत्र में दो ट्रांसफॉर्मर बिना सुरक्षा जाल के खुले में लगे हैं। इससे लोगों में हादसे का डर बना रहता है। एक ट्रांसफॉर्मर मुख्य प्रवेश द्वार और दूसरा प्राथमिक विद्यालय के पास लगा है। अभिभावक हर दिन चिंता में रहते हैं। लोग कहते हैं कि कुछ समय पहले ऊर्जा निगम की ओर से खराब गुणवत्ता वाला जाल लगाने की कोशिश की गई थी, जिसे लोगों ने रुकवा दिया था। तब से अब तक सही जाल नहीं लगाया गया है। लोगों के अनुसार, बिजली के खंभे भी जर्जर हो चुके हैं और किसी भी समय गिर सकते हैं। कई खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इससे रात में अंधेरा रहता है और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्याएं बढ़...