रुद्रपुर, जून 21 -- शिव नगर वार्ड-9 में समस्याओं का अंबार है। पार्क, मंदिर, सड़क आदि बदहाल स्थिति में हैं। करीब 20 वर्ष पूर्व बने पार्क में कभी बच्चों की चहल-पहल हुआ करती थी, आज यहां नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है। आंगनबाड़ी केंद्र के बंद होने के बाद वहां नगर निगम ने अपना कार्यालय खोल दिया। इससे पार्क की संरचना और उद्देश्य ही बदल गया है। वार्ड-9 में स्थित शिव मंदिर और बारातघर भी जर्जर हालत में हैं, जिसकी वजह से पूजा और सामाजिक आयोजन तक नहीं हो रहे हैं। गलियों की सड़कों में गड्ढे और जलभराव ने आवाजाही मुश्किल कर दी है, जबकि नीचे झूल रहे बिजली के तारों से हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। शिव नगर वार्ड-9 उपेक्षा और दुर्दशा का शिकार है। यहां के निवासियों ने वर्षों पुरानी...