रुद्रपुर, जुलाई 10 -- जगतपुरा स्थित प्राचीन अटरिया देवी मंदिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है। यहां हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं आकर मां के दर्शन करके उनका आशीष लेते हैं। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन वर्तमान में मंदिर में सुविधाओं की काफी कमी है। इसकी वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंदिर परिसर के आसपास लावारिस पशु विचरण करते रहते हैं, जिनकी वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारी की शिकायत है कि नगर निगम की ओर से सप्ताह में केवल एक दिन गुरुवार को सफाई की जाती है, जिससे अन्य दिनों में यहां गंदगी फैली रहती है। इसके अलावा मंदिर परिसर में पानी की भी पर्याप्त सुविधा नहीं है। मेले के आयो...