रुद्रपुर, अक्टूबर 24 -- वार्ड-8 स्थित विवेक नगर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। यह कॉलोनी 2008 में बनी थी। यहां वर्तमान में लगभग 500 से अधिक लोग कॉलोनी में रह रहे हैं। कॉलोनी में सफाई वाहन तीन या चार दिन में एक बार आता है। इससे घरों का कूड़ा कई दिनों तक जमा रहता है और सड़ने लगता है। इससे इलाके में दुर्गंध फैलती है। नालियों की सफाई का हाल भी खराब है, कभी पंद्रह दिन में तो कभी महीनों तक नालियां साफ नहीं की जाती हैं। गंदगी और दुर्गंध के कारण लोगों को घरों के आसपास रहना मुश्किल हो गया है। राहगीरों को भी गलियों से गुजरना भारी पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम की ओर से सफाई का स्थायी प्रबंध किया जाना चाहिए। विवेक नगर में सफाई व्यवस्था के साथ ही पेयजल और स्ट्रीट लाइट की समस्या भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी ...