रुद्रपुर, मई 2 -- भूत बंगला उत्तर पूर्वी में पर्याप्त संख्या में लोहे के खंभे नहीं होने से जगह-जगह बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं। कई स्थानों में गलियां संकरी होने के कारण तार मकानों के काफी करीब हैं। इससे लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है। लोहे के खंभे नहीं होने की वजह से कई स्थानों पर बांस के डंडे पर बिजली के तारों को टिकाया गया है। लोगों ने कहा कि बांस के डंडे इतने पतले हैं कि आंधी-तूफान में यह टूट जाते हैं। उनकी मांग है कि क्षेत्र में लोहे के नए खंभे लगाकर उनमें बिजली के तार लगाए जाएं। इसके अलावा करीब में बह रही बैगुल नदी के गंदे पानी से क्षेत्र में जलभराव की समस्या आम है। लोगों का आरोप है कि दशकों से बैगुल नदी की सफाई नहीं कराई गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को हर बार बरसात में बाढ़ का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों को आर्थिक न...