रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- राजेंद्र बाग फुलसुंगी स्थित सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान से जुड़े 943 लाभार्थियों के सामने लगातार परेशानियां खड़ी हो रही हैं। यहां सर्वर डाउन सबसे बड़ी समस्या है। पहले एक दिन में लगभग 200 लोग अपना राशन ले लेते थे, जबकि अब केवल 100 से 110 लोग ही ले पा रहे हैं। अब उपभोक्ताओं को लंबे समय तक लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। कई उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसके अलावा समस्या राशन की खराब गुणवत्ता की भी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक किलो आठ रुपये के हिसाब से दिया जा रहा नमक खाने योग्य नहीं है। वहीं पीले कार्डधारकों का कहना है कि उन्हें सात किलो तीन सौ ग्राम चावल 85 रुपये में दिए जा रहे हैं। यह चावल भी बेहद घटिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राशन की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, साथ ही पहले की तरह गेहूं, चाव...