रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- राजेंद्र नगर के लोगों के लिए राशन व्यवस्था सिरदर्द बन गई है। सबसे बड़ी समस्या राशन कार्ड से नाम कटने और नए नाम न जुड़ने की है। कई परिवारों का नाम अचानक कार्ड से हटा दिया गया है और जब ऑनलाइन प्रक्रिया से नाम जुड़वाया गया तो महीनों बाद भी अब तक कार्ड में नाम दर्ज नहीं हुआ है। पीड़ित लोग कई बार डीएम कार्यालय तक गए, लेकिन वहां से यही जवाब मिला कि नाम दोबारा चढ़ाने में साल-दो साल का समय लगेगा। इसके अलावा गल्ला दुकान पर लोगों पर महंगी दाल और खराब नमक लेने का दबाव बनाया जाता है। लाभार्थियों का कहना है कि दाल 80 रुपये किलो और नमक 8 रुपये पैकेट में जबरन दिया जा रहा है। वहीं अन्य शिकायतों में कार्ड पर परिवार के सदस्य का नाम न जुड़ना और राशन की मात्रा कम मिलने जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं। राजेंद्र नगर के लोगों का कहना है कि...