रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर द्वितीय में शिक्षा का माहौल सुविधाओं की कमी के बीच संघर्ष कर रहा है। विद्यालय में कुल 231 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें रोजाना 170 से 180 बच्चे उपस्थिति दर्ज कराते हैं। विद्यालय में शौचालयों की संख्या बेहद कम है। नेस्ले कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत विद्यालय में दो शौचालय बनाए गए, जिनमें एक शिक्षक उपयोग करते हैं और दूसरा बच्चों के लिए है। बालिका शौचालय के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जो अब तक स्वीकृत नहीं हुआ। विद्यालय में लगे दो हैंडपंपों में से एक से हमेशा गंदा पानी निकलता है, जबकि दूसरा हर दिन सुबह के समय गंदा पानी देता है। शौचालयों में पानी की आपूर्ति न होने से गंदगी रहती है। वहीं विद्यालय में फर्श जगह-जगह टूटा है, जिससे गड्ढों में कीड़े पनपने लगे हैं और बच्चे भयभीत ...