रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 129 छात्राएं पंजीकृत हैं, पर विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की अब भी कमी है। छह कक्षाओं में अध्ययन हो रहा है, जिनमें एक स्मार्ट क्लास संस्था की ओर से दी गई है, लेकिन कंप्यूटर लैब न होने से छात्राएं तकनीकी शिक्षा से वंचित हैं। छात्राओं ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जताया है। उनका कहना है कि खाने का स्वाद अच्छा नहीं होता और चावल में कई बार बाल निकलते हैं। इससे भोजन करने में अरुचि होती है। मैदान में झाड़ियां फैली हुई हैं, जिससे खेलने के दौरान खतरा बना रहता है। सांप व कीड़े-मकोड़े दिखने से छात्राएं मैदान में जाने से डरती हैं। शिक्षकों का कहना है कि वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा नहीं है और एक अतिरिक्त टीवी की आवश्यकता है। इन सब कमियों के बावजूद विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था बेह...