रुद्रपुर, अक्टूबर 28 -- वार्ड-5 स्थित मुखर्जी नगर जी ब्लॉक में सफाई व्यवस्था बदहाल है। गलियों में गंदगी और कचरे के ढेर से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। नालियां महीनों से नहीं साफ हुई हैं, जिससे उनमें गंदा पानी रुक गया है और दुर्गंध फैल रही है। कई जगह नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे कीचड़ और फिसलन की समस्या बनी हुई है। रात के समय अंधेरे का माहौल है, ऐसे में कई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। कचरा उठाने वाली गाड़ी कभी-कभार ही आती है और वह भी केवल मुख्य सड़क से होकर गुजर जाती है। सफाईकर्मियों की नियमित ड्यूटी न होने से गली-मोहल्लों में सफाई नहीं होती है। लोगों ने नियमित सफाई और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की मांग की है। मुखर्जी नगर जी ब्लॉक ट्रांजिट कैंप के सार्वजनिक स्थलों में सफाई व्यवस्था का हाल बाजार और मैदान क्षेत्र में सबसे खर...