रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- संजय नगर खेड़ा की सस्ता राशन दुकान पर उपभोक्ताओं को सुबह से लाइन में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन सर्वर न चलने की वजह से राशन वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है। कई बार वे राशन लिए बिना ही वापस लौट जाते हैं। इसके अलावा राशन कटौती की परेशानी भी है। कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि सफेद कार्ड में दस यूनिट होने के बावजूद उन्हें केवल 34 किलो राशन दिया जा रहा है। इसमें 14 किलो गेहूं और 20 किलो चावल शामिल है। पहले जहां लोगों को कई तरह का राशन मिल जाता था। वहीं अब केवल गेहूं चावल और नमक ही सीमित मात्रा में दिया जा रहा है। एक महिला ने आरोप लगाया कि कार्ड खो जाने और बाद में मिलने के बाद उसका राशन अचानक चार किलो कम कर दिया गया। वहीं महीने में राशन दुकान सिर्फ दो दिन ही खुलती है। संजय नगर खेड़ा में राशन दुकान पर...