रुद्रपुर, अगस्त 10 -- जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल के सरकारी आवासों में रहने वाले लोगों के लिए हालात बिगड़ते जा रहे हैं। करीब 20 साल पहले बनी इस परिसर में इस समय लगभग 30 परिवार रह रहे हैं। यह बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां पर सीवर टैंक टूटने के कारण टॉयलेट जाम की समस्या बनी हुई है और ऐसे में गंदगी चारों ओर फैल जाती है। इससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। आवास परिसर में जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है। परिसर के आसपास झाड़ियों की भरमार है, इससे सांप और जहरीले कीटों का खतरा बढ़ा हुआ है। फॉगिंग न होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। कॉलोनी में नालियों की सफाई भी नहीं होती है। मकानों में सीलन ने भी परेशानी बढ़ा दी है और लोग मजबूरी में खुद से मरम्मत कराने पर मजबूर हैं। इसके अलावा स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से रात में अंधेरा ...