रुद्रपुर, अक्टूबर 15 -- शिमला बहादुर कॉलोनी की मुख्य सड़क पिछले करीब 20 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। सड़क पर बड़े गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ हिस्सों के कारण दोपहिया और चोपहिया वाहनों के लिए आवाजाही खतरे भरी हो गई है। लोगों ने बताया कि चुनाव के समय सड़क की मरम्मत कर दी जाती है और स्थायी समाधान का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन बाद में अधूरी मरम्मत छोड़ दी जाती है। इससे ई-रिक्शा चालक कॉलोनी में आने से घबराते हैं और कई वाहन खराब हो चुके हैं। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल तक स्वयं ले जाना पड़ता है। ऐसे में स्कूल वाहन सड़क की खराब स्थिति के कारण बहुत दूर खड़े रहते हैं। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की कमी और कचरा जमा होना भी मुख्य समस्या है। लोग प्रशासन से स्थायी सुधार की मांग कर रहे हैं। शिमला बहादुर रोड की जर्जर हालत ने कॉलोनी में रहने वालों की समस्याओं क...