रुद्रपुर, अक्टूबर 22 -- वार्ड-1 स्थित फुलसुंगा रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। सड़क की जर्जर स्थिति से न केवल आम लोगों, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और कर्मचारियों को भी दिक्कत हो रही है। स्वास्तिक एनक्लेव के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के साथ बनी सड़क आधी कच्ची और आधी क्षतिग्रस्त है। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है। इससे फिसलन बढ़ जाती है और वाहन फंस जाते हैं। कई बार लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इससे राहगीरों के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान हैं। लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मत और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग की है। फुलसुंगा रोड पर जर्जर सड़...