रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा की स्थिति बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े करती है। यहां कुल 646 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इनमें 302 छात्र व 344 छात्राएं शामिल हैं। इतने विद्यार्थियों के लिए स्कूल में कम से कम 19 शिक्षक होने चाहिए, लेकिन वर्तमान में केवल 14 शिक्षक ही कार्यरत हैं। इससे कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। भवन की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। स्कूल में कुल 20 कमरे बने हैं, जिनमें से केवल 9 कमरे ही उपयोग योग्य हैं। इनमें कक्षाएं चल रही हैं। इनकी भी स्थिति ठीक नहीं है। इसके अलावा बच्चों को खेलकूद की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। स्कूल के मैदान से नाला गुजरता है, जिससे बच्चों को खेलने में दिक्कत होती है और कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं परिसर में बाउंड्रीवॉल न होने के ...