रुद्रपुर, मई 3 -- फौजी मटकोटा में ढाई साल पूर्व करीब 7.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन निर्माण के दो महीने बाद ही सड़क जगह-जगह से उखड़ गई। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने बेहद कम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया था, तब गांव वालों ने इसका विरोध भी किया था। इसके बाद भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिकारियों ने सड़क को पास कर दिया। लोगों ने कहा कि सड़क के रखरखाव के लिए कभी-कभी कुछ कर्मचारी आते हैं। हल्की-फुल्की साफ-सफाई व फोटो खींचकर चले जाते हैं। इस सड़क का इस्तेमाल प्रतिदिन सैकड़ों लोग करते हैं। यदि सड़क को जल्द ठीक नहीं किया गया तो लोग आंदोलन करने को विवश होंगे। इसके अलावा फौजी मटकोटा में नालियों की सफाई नहीं होना भी एक मुख्य मुद्दा है, ज...