रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- किच्छा की नई मंडी में सोमवार को तेज बारिश से कई किसानों का हजारों कुंतल धान भीग गया। इस अव्यवस्था के विरोध में बुधवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने किसानों के साथ नीलामी चबूतरे के नीचे धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेताया। किसानों ने बताया कि मंडियों में तिरपाल और शेड की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। इससे उनकी उपज बरसात में भीग रही है और खराब हो रही है। इसके अलावा धान खरीद प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हुई, जिससे मंडी में धान लंबे समय तक पड़ा रहा और किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा सरकारी दरों में अनियमितता, 126 और 131 किस्म के धान की खरीद पर रोक, तौल में देरी जैसी अन्य समस्याएं किसानों के सामने बनी हुई हैं। किसानों ने प्रशासन से त्वरित सुधार और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग क...