रुद्रपुर, अप्रैल 16 -- नगर निगम ने ठेली व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें (कार्ट) तो आ‌वंटित कर दीं, लेकिन उन्हें अब तक मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिली हैं। बिजली की व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों की सफाई, गर्मी से बचाव के लिए ग्राहकों के लिए पर्याप्त उपाय नहीं होने, नलों में गंदा पानी आने जैसी तमाम समस्याओं से व्यापारी आए दिन दो-चार हो रहे हैं। उनका कहना है कि सभी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त की जानी चाहिए। इसके अलावा उनकी मांग है कि कल्याणी नदी पर एक पुल निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे वेंडिंग जोन में ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो सके। कहा कि अन्य प्रस्तावित वेंडिंग जोन का भी निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे गांधी मैदान के पास फिर से व्यापारियों के ठेली लगाने से बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न न हो जाए। अब तक सड़क किनारे, पेड़ों के नीच...